दोस्तों आज हम आप सब के लिए “कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इतिहास” लेकर आये है. यह पोस्ट भी पिछले पोस्ट तरह से इन्फो ग्राफ़िक है.
इस infographic में बड़े ही डिटेल में बताया गया है की कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कब विकास हुआ, और उन लैंग्वेज की क्या- क्या विशेषता रही है.
इसके साथ ही यह भी बताया गया है की किस कंप्यूटर लैंग्वेज को किसने डेवेलोप किया है. और वह लैंग्वेज किस लिए use किया जाता है.
यदि आप कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र से नहीं जुड़े है तो आप सोच रहे होंगे की यह कंप्यूटर लैंग्वेज क्या है.
कंप्यूटर लैंग्वेज कंप्यूटर की वह भाषा है जिसकी मदद से कंप्यूटर या मोबाइल के लिए software या app डेवेलोप किये जाते है.
सोचिये की यदि कंप्यूटर लैंग्वेज ही नहीं होता तो आज मोबाइल में एंड्राइड ऑपरेटिंग system नहीं होता.
आज तक जितने भी app या software बने है वो सभी कंप्यूटर लैंग्वेज की मदद से ही बने है. बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के कोई भी app या software डेवेलोप नहीं किया जा सकता है.
कोई वेबसाइट या ब्लॉग का एक पेज बगैर कंप्यूटर लैंग्वेज के संभव नहीं है.
जो ब्यक्ति इन कंप्यूटर लैंग्वेज की मदद से software को डेवेलोप करता है, उसे प्रोग्रामर, software developer या software engineer कहा जाता है.
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इतिहास
Source- ncchomelearning
मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट “कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इतिहास” आप सब को जरुर पसंद आया होगा. और आप अब कंप्यूटर लैंग्वेज के इतिहास को अच्छी तरह से जान गए होंगे. यदि पोस्ट अच्छा लगा तो इसे आप अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे.