![]() |
Latest महाकाल स्टेटस एट्टीट्यूड in Hindi |
Latest Mahakal Status in Hindi हम विज़िटर्स की भारी डिमांड पर ये Latest Mahakal Status in Hindi लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दुश्मनों को अपनी तऱफ आकर्षित कर सकेंगे। जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे। यहाँ सबसे Best Hindi Latest Mahakal Status in Hindi है वो भी HD Images के साथ। ऐसे Latest Mahakal Status in Hindi आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। महाकाल स्टेटस हिंदी में
महाकाल स्टेटस एट्टीट्यूड हिंदी में
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय�🌺🌺 जय श्री महाकाल 🌺🌺
अंतर यामी सब का स्वामी भक्तों का रखवाला, ३ लोक में बाँठ रहा है वो दिन रात उजाला । आयो महिमा गए भोलेनाथ की, भक्ति में खो जाए भोलेनाथ की । जय शिवरात्रि
हम महाकाल के चीते है� इसी लिए बेफिक्र जीते है�.
हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान मे खेला करते है ,जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है 🌺🌺 जय श्री महाकाल 🌺🌺
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..हर हर महादेव
अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे चण्डाल का, काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का।
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर, आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं ! उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात् !!
अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे चण्डाल का, काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का�हर हर महादेव
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे, तू करना याद महाकाल को तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ महाकाल नजर आयेगे� हर हर महादेव
Mahashivratri Status in Hindi
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर म
िलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
शिव की बनी रहे आप पर छाए
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया !
शिवरात्रि की ढेरों बधाई
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
Final Words:
Latest Mahakal Status in Hindiआपको कैसे लगे। अगर अच्छे लगे तो निचे ख़ास आपके लिए कमेंट वाला डिब्बा दिया हुआ है, उसमें जैसे आप अपनी महबूबा की तारीफ़ करते हो, वैसे तारीफ़ कर देना और हाँ सभी के साथ शेयर जरूर करना। भाई मेहनत की है इतना तो हक़ बनता है|
- #बेस्ट ट्रू लव स्टेटस Best True Love Status
#रोमांटिक लव स्टेटस Romantic Love Status
#क्यूट लव अटटूडे स्टेटस हिंदी Cute Love Status
#वन लाइन एटीट्यूड स्टेटस Attitude Status One Line
#हिंदी में फेसबुक स्टेटस Attitude Status
#एटीट्यूड स्टेटस फॉर गर्ल्स Attitude Status Hindi
#एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयज attitude status for boys
#एटीट्यूड स्टेटस attitude status for friends
Very nice
me mahakal ka bhakt hun mujhe aise hi article ki jaruat hai . onlinemoviewatches