दोस्तो हम सब हर रोज मोबाइल कंप्यूटर और इंटरनेट का use करते है।
हम सब इन सब चीज़ों का इतना इस्तेमाल करते है कि हमे पता ही नही चल पाता कि हम addict बन चुके है या smart बन रहे है।
आज के इस इन्फोग्राफिक के माध्यम से हम आप सब को यह बताने की कोशिश करेंगे कि किस स्थिति में हम स्मार्ट बनाते है और किस स्थिति में हम एडिक्ट बन जाते है।
Smart बनना आज के समय की जरूरत है लेकिन computer, mobile का addict बन जाना अच्छी बात नही है।
तो चलिए जानते है कि कब हम smart से addict बन जाते है।
Smart से addict बन जाना
Source:infographic design team
मुझे उम्मीद है कि आज का यह पोस्ट ” हम smart है या addict “आप सब को जरूर पसंद आया होगा। यदि कोई भी प्रश्न आपले मन में हो तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे।