दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको अपने ब्लॉग के सर्च इंजन में अच्छी तरह से रंक्स कराने के लिए backlinks बनाना होता है.
यदि आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे backlinks नहीं बना पाते है तो आप का ब्लॉग सर्च इंजन में अच्छी तरह से रैंक नहीं कर पाता है.
इसलिए आपको हमेशा से ध्यान backlinks बनाने पर भी होना चाहिए. क्योकि एक high PR backlinks आपके रैंकिंग को काफी बढ़ा सकता है.
आज के इस infographic के माध्यम से हम आप सब को 90 ऐसे तरीके बताने वाले है जिन्हें आप अपनाकर अपने ब्लॉग के लिए बहुत ही बेहतरीन backlinks बना सकते है.
Killer Method of Backlinks Building
Source : JointViews
मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट “Backlinks बनाने के 90 आसान तरीके “आप सब को जरुर पसंद आया होगा. और अब आप अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए जरुर backlinks बना सकते है.