दोस्तों साइबर सिक्योरिटी में women का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। लेकिन क्या आप जानते है कि आज के साइबर वर्ल्ड में वीमेन को बहुत ज्यादा महत्व नही दिया जाता है।
शायद यह समझा जाता है कि महिलाएं इसे अच्छी तरहबसे हैंडल नही कर पाएंगी।
आज साइबर security में women के योगदान के बारे में हम आप सब को एक इन्फोग्राफिक के माध्यम से बताने वाले है।
2017 में cyber security में कुल पुरुष के मुकाबले केवल 11 प्रतिशत महिलाये ही काम करती थी।
तो चलिए इस इन्फोग्राफिक के माध्यम से cyber security में women के स्थान के बारे में हम और जानते है।
Cyber security में women
Source:varonis.com
मुझे उम्मीद है कि आज का यह पोस्ट “cyber security में women“आप सब को जरूर पसंद आया होगा।