दोस्तों आज का टॉपिक है की “E-waste को Recycle कैसे करे” आज के समय में हम सब कंप्यूटर, टीवी, सेलफोन आदि का इस्तेमाल बहुत ही करते है, और जब ये उपकरण ख़राब हो जाते है तो उन्हें हम घर के किसी कोने में फेक देते है.
हर साल हम सब 11.7 मिलियन टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा generate करते है. आज के इस पोस्ट में हम infographic के माध्यम से आप सब को बताने का यह प्रयास करेंगे की आप सब कैसे इन e-waste (electronic waste) को recycle कर सकते है.
हमारे कंप्यूटर, सेलफोन, टीवी के अधिकांश हिस्से प्लास्टिक के बने होते है. और प्लास्टिक कभी सड़ता नहीं है. चाहे आप उसे कितने भी साल जमीन में दबा कर रख दे.
तब सवाल यह उठता है की इन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को कैसे recycle करे.
तो चलिये इस infographic के जरिये जानते है की कैसे हम e-waste को recycle कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
voice speech recognition system
laser keyboard क्या होता है
bitcoin का इतिहास
E-waste को Recycle करने का आसान तरीका
Source: quill
मुझे उम्मीद है की आज का यह infographic पोस्ट आप सब को जरुर पसंद आया होगा और आप सब अब समझ गए होंगे की कैसे आपने e-waste को recycle कर सकते है. यदि यह पोस्ट आप सब को अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.