दोस्तों आज के पोस्ट How to Hide File or Folder in Android without App in Hindi में हम आप लोगो को एक ऐसा ट्रिक बताने वाले है.
जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल के किसी भी file या folder को बिना किसी app के ही hide कर सकते है.
internet पर आप को बहुत से app मिल जायेंगे जो आपके फाइल और फोल्डर को hide कर सकते है.
लेकिन तमाम तरह की limitations होती है. या उनमे बिना मतलब की ads आते रहते है, जो बहुत ही परेशान करते है.
लेकिन इस पोस्ट में हम आप लोगो को ऐसा तरीका बताने वाले है, जिससे आप बिना किसी app के ही किसी भी File or Folder को hide कर सकते है.
एंड्राइड फ़ोन में किसी फाइल या फोल्डर को बिना किसी सॉफ्टवेर के कैसे छिपाए
एंड्राइड फ़ोन में फाइल को हाईड करने के लिए बहुत से लोग बहुत से software का प्रयोग करते है.
लेकिन आज हम एक एसा तरीका बताएँगे जिससे आप बिना किसी software के ही किसी भी फाइल या फोल्डर को हाईड कर सकते है.
फ़ोन में फाइल या फोल्डर को छुपाना बहुत ही आसान है, बस आपके मोबाइल में file manager या ES file explorer होना चाहिए निचे दिए गए स्टेप को फालो करिए और file को hide कीजिये.
लेकिन आज हम एक एसा तरीका बताएँगे जिससे आप बिना किसी software के ही किसी भी फाइल या फोल्डर को हाईड कर सकते है.
फ़ोन में फाइल या फोल्डर को छुपाना बहुत ही आसान है, बस आपके मोबाइल में file manager या ES file explorer होना चाहिए निचे दिए गए स्टेप को फालो करिए और file को hide कीजिये.
Step 1 –
जिस फोल्डर या फाइल को हाईड करना हो उसे file manager में खोलेंगे जैसे मैंने फ़ोन मेमोरी से whatsapp के फोल्डर को खोला है
![]() |
Whatsapp Images Hide1 |
![]() |
whatsapp Imagse Hide 2 |
Step 2-
whatsapp के फोल्डर में whatsapp images फोल्डर को हाईड करने के लिए फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे और उसे rename करेंगे ——-
जैसे whatsapp images फोल्डर को रीनेम करके उसका नाम .whatsapp images कर देंगे अर्थात फोल्डर के नाम के आगे एक (.) dot लगा देंगे
आपका फोल्डर हाईड हो गया
हाईड किये हुए फोल्डर को फिर से अन हाईड करना
Step 1-
file manager को खोल करके उसके option पर क्लिक करेंगे जिससे उसका मेनू ओपन हो जायेगा.
Step 2-
उसमे show hidden file पर क्लिक करेंगे.
Step 3-
जिससे सभी हाईड फाइल या फोल्डर दिखने लगेंगे फिर जिस फाइल या फोल्डर को show करना होगा उसे rename करेंगे.
जैसे .whatsapp images फोल्डर को रीनेम करके उसका नाम whatsapp images कर देंगे फोल्डर अन हाईड हो जायेगा
file manager को खोल करके उसके option पर क्लिक करेंगे जिससे उसका मेनू ओपन हो जायेगा.
Step 2-
उसमे show hidden file पर क्लिक करेंगे.
Step 3-
जिससे सभी हाईड फाइल या फोल्डर दिखने लगेंगे फिर जिस फाइल या फोल्डर को show करना होगा उसे rename करेंगे.
जैसे .whatsapp images फोल्डर को रीनेम करके उसका नाम whatsapp images कर देंगे फोल्डर अन हाईड हो जायेगा
यदि आप ES file explorer का प्रयोग करते है तो फाइल को अन हाईड करने के लिए
ES file explorer—–> tool ——->show hidden files
को on करेंगे तब सभी हाईड फाइल show होने लगेगा फिर जिस फाइल या फोल्डर को show करना होगा उसे rename करेंगे
को on करेंगे तब सभी हाईड फाइल show होने लगेगा फिर जिस फाइल या फोल्डर को show करना होगा उसे rename करेंगे
![]() |
Whatsapp Images Unhide 1 |
![]() |
Whatsapp Images unhide 2 |
- android mobile ke hide image ko kaise dekhe
- OTG ke top 10 use
- Delete हुए Contact List को Recover कैसे करे.
- Android Mobile ke 51 secrete code जो आपको नहीं पता होगा.
लेख कैसा लगा, या यदि कोई समस्या आये तो Comment box के जरिये संपर्क करेअच्छा लगे तो अपने मित्रो को फेसबुक, ट्विटर आदि पर जरुर शेयर करे और रोजाना पढ़ते रहिये एक से बढकर एक नए तरीके और जानकारी से भरपुर लेख |
apka yah lekh bahut hi impressive hai
Thank you friend. Keep reading this blog
nice post thanks for sharing this post
web hosting