दोस्तों आज हम आप लोगो को एक नए mobile OS के बारे में बताएँगे जिसका नाम है Indus OS. आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है. और यह भी कनाते होंगे की इन मोबाइल फ़ोन की सभी app इंग्लिश में होते है. शहर के पढ़े लिखे लोग तो इसे बहुत ही आसानी से मोबाइल को ऑपरेट कर लेते है. लेकिन गांव देहात के कम पढ़े लिखे लोग को इंग्लिश भाषा में मोबाइल को ऑपरेट करने में थोड़ी दिक्कत महसूस होती है. और इससे उन लोगो को स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है.
यदि स्मार्ट फ़ोन के सभी app और फंक्शन रीजनल भाषा में हो तो गांव देहात के भी बहुत से लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते. लेकिन अब इसे लोगो को परेशां होने की जरुराक्त नहीं है क्योकि अब एक ऐसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आ गया है जो इंडिया के सभी रीजनल भाषा में बना है और इसके साथ ही इसके app भी इन्ही रीजनल भाषा में बने हुए है.
- विंडोज run कमांड software को start करने का आसान रास्ता
- bold italic अब whatsapp में भी
- एंड्राइड मोबाइल के 50 सीक्रेट कोड
Indus OS Kya hai?
जिस प्रकार से एंड्राइड, विंडोज, iOS, ब्लैकबेरी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम है, उसी प्रकार से Indus OS भी एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. जिसे शहर और देहात के सभिऊ यूजर को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
Indus OS aur anya Mobile OS me kya antar hai?
यह OS अभी सिर्फ और सिर्फ कुछ सिलेक्टेड मोबाइल फ़ोन के साथ ही मिल रहा है. यदि आप इसे यूज़ करना चाहते है तो आप को निचे के लिस्ट में से किसी एक फ़ोन को इस्तेमाल करना होगा. क्योकि अभी यह इन्ही स्मार्ट फ़ोन के साथ मिल रहा है.
- Micromax Unite 3
- Micromax Unite 4 Series
- Intex Aqua Supreme+
- Celkon Campus Pride
- Swipe Elite Star
Indus OS ke Features kya hai?
#Word & Matra Prediction
#Text-to-speech (All Regional Language Supported) or Indus Reader
भाषाओ में text to speech की सुविधा भी देती है. जिसकी मदद से आप लिखे गए टेक्स्ट को सुन भी सकते है.
#Indus Messaging
#Hybrid Keyboard (All Regional Language)
#Recharge 2.0
#Indus Swipe to Translate Text
#Faster & Smarter Typing
#Smart UI & UX
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप लोगो को समझ में आ गया होगा की Indus OS kya hota hai aur anya Mobile OS se kaise alag hai? यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने मित्रो के साथ facebook, twitter पर जरुर शेयर करें.