[infographic] 21 तरीके blog post को search engine में optimize कर सकते है: दोस्तों एक blogger के लिए search engine से traffic बहुत ही मायने रखती है. यदि आप यह चाहते है की आपके ब्लॉग पर भी search engine से ट्रैफिक आये तो आपको अपने ब्लॉग के साथ साथ blog post को भी सर्च इंजन के लिए optimize करना होगा.
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से optimize नहीं कर पाते है तो आपके ब्लॉग पोस्ट को google में टॉप पर आने के चांस कम हो जाते है.
लेकिन आज हम आप सब को 21 तरीके बताने वाले है जिनसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट को बड़ी ही आसानी से सर्च इंजन में रैंक करा सकते है.
आप यह मत सोचिये की हम आप सब को कोई ऐसा ट्रिक बताने वाले है जिनसे आप तुरंत ही अपने ब्लॉग पोस्ट को को google में रैंक करा सकते है.
इन्हें भी पढ़े
top 10 seo and design mistake
keyword research tool for Hindi Blog
guest post Technic for Hindi Blog
सर्च इंजन में ranking एक टाइम टेकिंग काम है, जिसे धैर्य के साथ करना होता है. लेकिन जैसे ही आप इस infographic में बताये गए तरीको का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है तो आपको इसका असर अपने ब्लॉग पर कुछ ही दिन में दिखाई देने लगेगा.
इस infographic को alexa के द्वारा बनाया गया है.