Memory Card या Hard Disk से delete डाटा कैसे recover करे : हम अपने मोबाईल के मेमोरी कार्ड या पेन ड्राईव में सेल्फी, या अन्य तस्वीरे और मूवीज, जरुरी डाक्यूमेन्ट स्टोर करके रखते है। कभी कभी गलती से हमारा पेन ड्राईव या मेमोरी कार्ड फारमेट हो जाये तो सारा का सारा डेटा रिमूव हो जाता है। यदि हमारे पास इसका बैकअप ना हो तो काफी नुकसान पहुचता है। आज हम आपको ऐसे साफ्टवेयर के बारे में बतोयगें जो आपके डाटा को फिर से रिकवर कर देगा। वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से साफ्टवेयर है, जिनका प्रयेाग करके आप डाटा को रिकवर कर सकते है। इन साफ्टवेयरो का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। और इनके द्वारा लगभग सभी प्रकार के मेमोरी कार्ड, हार्ड डिस्क, पेन ड्राईव या एन्डाईड फोन के इन्टरनल स्टोरेज को भी रिकवर कर सकते है।
- Kya aap jante hai ki aapke Facebook Profile ko kaun dekhta hai
- list of 198+ computer related short form
![]() |
Memory Card या Hard Disk से delete डाटा कैसे recover करे |
आप क्या- क्या रिकवर कर सकते है-
- हर प्रकार के मेमारी कार्ड
- पेन ड्राईव
- इन्टरनल हार्ड डिस्क
- एक्सटर्नल हार्ड डिस्क
- हार्ड डिस्क के डिलिट हुये पार्टिशन की डाटा
- फाइलो के प्रकार जिनको हम रिकवर कर सकते है।
- सभी प्रकार की इमेज फाइले
- आडियो सांग की फाइले
- विडियो फाइले
- पीडीएफ, वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल सभी प्रकार की डाक्यूमेंट फाइले
- विन्डो या एन्ड्रोयड की साफ्टवेयर की फाइले
- कम्प्यूटर और मोबाईल के सभी प्रकार की फाइलो को रिकवर किया जा सकता है।
सभी प्रकार के फाइलो एवं डाटा को रिकवर करने के लिये दो बेहतरीन साफ्टवेयर हम आपको बता रहै है।
1- RecoverMyFile.exe के द्वारा डाटा रिकवरी
सबसे पहले गूगल के माध्यम से RecoverMyFile.exe को डाउनलोड करेंगे। यह बहुत ही छोटी लगभग 109 एमबी की फाईल है। फिर इसको कम्प्यूटर इन्टाल करेंगें। साफ्टवेयर को start करने पर वह निम्न चित्र की तरह से दिखाई देगा.-
यदि हमारा फाइल डिलिट हुआ है तो रिकवर फाइल पर क्लिक करेगे।
यदि हमारा मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क फारमेट हुआ है तो दुसरे आप्शन रिकवर ड्राईव पर क्लिक करेगे।
डिलिट हुये फाइलो को रिकवर करना
यदि हम पहलें आप्शन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेगे तो निम्न चित्र की तरह कम्प्यूटर में उपस्थित सभी हार्डडिस्क पार्टिशन और इससे जुडे हुये पेन ड्राईव, मेमारी कार्ड की लिस्ट दिखाई देगा।
इसमें से जिस ड्राईव के फाइलो को रिकवर करना है।
उसको सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेगे। जिससे हम निम्न चित्र के आप्शन पर पहुच जायेगे।
यहा पर हम पहले आप्शन को सेलेक्ट करके स्टार्ट बटन पर क्लिक करेगे।
हमारा फाइल रिकवरी शुरु हो जायेगा। कम्प्यूटर जब फाइल की रिकवरी शुरु कर लेगा तब निम्न चित्र की तरह दिखाई देगा।
रिकवरी की प्रोसेस शुरु हो जाती है। जिसमें कुछ समय लगता है, जो आपके मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क के साइज, फाईल और कम्प्यूटर की स्पीड पर निर्भर करता है।
रिकवरी की स्कैनिग समाप्त होने के बाद बाये साइड में यहा पर फोल्डर टैब में रिकवर हुये फोल्डरो की लिस्ट दिखाई देगा, और दायें साइड में उस फोल्डर में स्थित सभी फाइलो की लिस्ट दिखायेगा जिस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करके टूल बार से सेव फाइल पर क्लिक करेंगे वह उस फाइल सेव करना शुरु कर देता है इसमें भी कुछ समय लग सकता है।
यदि हमें फाइल के प्रकार में से सेलेक्ट करना है तो हम वाये साइड में फाइल टाइप टैब पर क्लिक करेगे। इसमें रिकवर हुये सभी प्रकार के फाइलो टाइप की लिस्ट दिखायी देगा और दाये तरफ फाइलो की लिस्ट दिखाई देगा इसमें से जिस प्रकार की फाइल को सेलेक्ट करके सेव फाइलपर क्लिक करेंगे तो यह उसको सेव कर देगा।
फारमेट हुये मेमोरी कार्ड, हार्ड डिस्क पार्टीशन को रिकवर करना।
यदि हम दूसरे आप्शन रिकवर ड्राईव को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करेंगें तो निम्न चित्र की तरह कम्प्यूटर में उपस्थित सभी हार्डडिस्क पार्टिशन और इससे जुडे हुये पेन ड्राईव, मेमारी कार्ड की लिस्ट दिखाई देगा।
इसमें से जिस ड्राईव के फाइलो को रिकवर करना है। उसको सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेगे। जिससे हम निम्न चित्र के आप्शन पर पहुच जायेगे।
यहा पर हम पहले आप्शन को सेलेक्ट करके स्टार्ट बटन पर क्लिक करेगे।
रिकवरी की प्रोसेस शुरु हो जाती है। जिसमें कुछ समय लगता है, जो आपके मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क के साइज, फाईल और कम्प्यूटर की स्पीड पर निर्भर करता है।
रिकवरी की स्कैनिग समाप्त होने के बाद बाये साइड में यहा पर फोल्डर टैब में रिकवर हुये फोल्डरो की लिस्ट दिखाई देगा, और दायें साइड में उस फोल्डर में स्थित सभी फाइलो की लिस्ट दिखायेगा जिस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करके टूल बार से सेव फाइल पर क्लिक करेंगे वह उस फाइल सेव करना शुरु कर देता है इसमें भी कुछ समय लग सकता है।
यदि हमें फाइल के प्रकार में से सेलेक्ट करना है तो हम वाये साइड में फाइल टाइप टैब पर क्लिक करेगे। इसमें रिकवर हुये सभी प्रकार के फाइलो टाइप की लिस्ट दिखायी देगा और दाये तरफ फाइलो की लिस्ट दिखाई देगा इसमें से जिस प्रकार की फाइल को सेलेक्ट करके सेव फाइलपर क्लिक करेंगे तो यह उसको सेव कर देगा।
2- EaseUs Data Recovery के द्वारा डाटा को रिकवर करना-
सबसे पहले आप इजीअस डाटा रिकवरी साफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल करे यह साफ्टवेयर लगभग 16 एमबी का है।
आप जब इस को रन करायेंगें तो निम्न चित्र की तरह विन्डो ओपन होगी इसमें से हम उस डाईव को चुनेगे जिसको रिकवर करना है।
इसके बाद स्कैन बटन पर क्लिक कर देंगे।
sacnning पूर्ण होने के बाद यह हमें सभी फाइलो की लिस्ट दिखायेगा। अब यहा से हम उस फाइल को सेलेक्ट करेंगे जिसे रिकवर करना है। रिकवर बटन पर क्लिक कर देगें। अब रिकवर की प्रोसेस शुरु हो जायेगी जिसमें कुछ समय लग सकता है। समय आपके रिकवर होने वाले फाइल के साइज तथा आपके कम्प्यूटर के स्पीड पर निर्भर करता है।
और अंत में किसी भी रिकवरी साफ्वेयर के द्वारा लगभग 99 प्रतिशत ही रिकवरी की जा सकती है कोई भी रिकवरी साफ्टवेयर आपको 100 प्रतिशत रिकवरी की गारन्टी नही देगा।
इसी तरह बने रहिये हमारे साथ और जानते रहिये एक से बढ कर एक साफ्टवेयर और ट्रिक्स के बारे में ।
हमें जरुर बताईये की यह पोस्ट आपको कैसा लगा। कमेन्ट बाक्स के द्वारा या Whatsapp ke द्वारा