दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की ransomware virus attack kya hai ? दरअसल ransomware एक प्रकार का वायरस है| जो आपके कंप्यूटर में यदि आ जाये तो आपके सभी फाइल और हार्डडिस्क को लॉक कर देता है| और उसे अनलॉक करने के बदले पैसे की डिमांड करता है| तो आज हम आप लोगो को इसी ransomware virus के बारे में बताऊंगा की कैसे इस virus के attack से bacha जा सकता है|
NFC क्या होता है
VPN क्या है
blue whale game क्या है
मोबाइल में पैनिक बटन कहा होता है
Ransomware virus attack kya hai ? What is ransomware attack ?
दरअसल ransomware एक प्रकार का malware या virus है| जो यदि आपके computer में आ जाये तो आपके सभी फाइल और डिस्क को एक password से encrypt कर देता है| और इसको hacker इस password के बदले आपसे कुछ पैसे की डिमांड करता है| और कहता है की यदि आप उसको पैसा दे देते है तो वह आप को एक key देगा जिससे आप अपने फाइल या डाटा को ओपन कर पाएंगे| साल दर साल ransomware attack बढ़ते जा रहे है और इस साल 2017 में विश्व के कुल 99 देश इस virus के निशाने पर है| जिनमे से भारत भी एक देश है|
Ransomware virus attack se kaise bache ?
ransomware से बचने के लिए hacker को पैसा दे देना तो कोई solution नहीं है| इसे तो निजत पाना कहा जा सकता है| की किसी तरह इससे पीछा छूटे| लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है की आप यदि hacker को पैसा दे देते है तो आपका system decrypt हो ही जायेगा| हो सकता है की पैसे की दुबारा डिमांड करे| तो हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे आप अपने computer के डाटा को इस ransomware virus attack से सुरक्षित रख पाएंगे| और यदि ransomware virus attack भी आपके computer पर होता है तो भी आप उससे बचे रह सकते है|
NFC क्या होता है
VPN क्या है
blue whale game क्या है
मोबाइल में पैनिक बटन कहा होता है
1- Backup Your DATA
सबसे पहले तो आप एक पोर्टेबल हार्ड ड्राइव खरीद लीजिये| यह हार्ड ड्राइव 500 gb, 1tb, 2tb कितना भो स्टोरेज क्षमता की हो सकती है| आप डाटा के हिसाब से हार्ड ड्राइव को ले सकते है| और अपने डाटा का हर दिन या हर दो दिन पर, या हर हफ्ते, या हर 15 दिन पर डाटा का backup लेते रहे| लेकिन आप अनिवार्य रूप से अपने computer के सभी डाटा का backup उस पोर्टेबल हार्ड ड्राइव में लेते रहे| और उस हार्ड ड्राइव को तभी कनेक्ट करे जब आप डाटा का backup ले रहे हो या उस डाटा को एक्सेस कर रहे हो| यदि आप इस hard drive को कनेक्ट कर के छोड़ देंगे तो वह हार्ड ड्राइव भी ransomware virus के attack से infected हो जाएगी|
2- Scan attachment
आपके पास जो भी ईमेल आते है, उनको बिना स्कैन किये कभी भी download न करे| यदि कोई ऐसा ईमेल आता है, जिस पर आपको थोडा भी संदेह हो या उसके भेजने वाले को आप ना जानते हो तो उसे आप ओपन न करे| क्योकि आप पास आये इस ईमेल में कोई virus या malware हो सकता है| यदि आपके पास कोई ऐसा ईमेल आया हो जिसमे .exe, .vbs इस टाइप के एक्सटेंशन वाले फाइल हो तो उसे ओपन न करे | सीधे ही उस ईमेल को डिलीट कर दे| क्योकि अक्सर देखा गया है की ईमेल दे द्वारा virus इसी एक्सटेंशन का प्रयोग करते है| इन सवधनियों से आप ransomware virus attack से बच सकते है|
3- Show Extension
इसके साथ साथ आप अपने computer का फाइल एक्सटेंशन को show करके रखे| ताकि सभी फाइल की ओरिजिनल एक्सटेंशन दिखाई दे सके| क्योकि hacker कुछ फाइल की एक्सटेंशन filename.doc.exe या filename.avi.exe या filename.mp4.exe टाइप करके आप के पास भेज सकते है| आप सोचेंगे की यह एक विडियो फाइल है या कोई डॉक्यूमेंट फाइल है और जैसे ही यूज़ download करके ओपन करेंगे ransomware virus आपके computer पर हावी हो जायेगा| और आपके पूरे system को encrypt कर देगा|
4- Use Firewall
आप अपने computer के फ़ायरवॉल को हमेशा ऑन रखिये हो सके तो आप एक थर्ड पार्टी फ़ायरवॉल या anti-virus, या internet security अपने computer में install कर ले, और उसे हमेश ऑन करके रखे ताकि आप ransomware virus attack से बच सके
5- Disable Remote Sharing
Windows में कभी भी remote sharing को ऑन न करे| क्योकि इसके द्वारा आपके computer में ransomware virus attack हो सकता है | यदि attack हो गया है तो वह और ज्यादा फ़ैल सकता है जिससे आपके अन्य computer को भी infected कर सकता है|
6- Disable all network
यदि आपको लगता है की आपके computer पर ransomware virus attack हो गया है तो आप सबसे पहले अपने computer के internet को बंद कर दे | इसके सभी नेटवर्क को disable कर दे| ताकि infected computer किसी अन्य computer के संपर्क में न आये| क्योकि ransomware virus अन्य computer में नहीं फ़ैल पायेगा| और यदि आपका computer कुछ ही infected है तो हो सकता है की आप अपने डाटा को रिकवर कर पाए|
7- Use latest Softwares
app जो भी software अपने computer में इंस्टाल किये है उनको जीतनी जड़ी हो सके उतनी जल्दी अपडेट कर दे| लेटेस्ट software में इससे बचने की क्षमता होती है| जिससे आप के computer पर कम प्रभाव पड़ेगा या नहीं पड़ेगा|
8- Disable Auto Play
अपने computer में औतोप्लय फीचर को बंद कर दे ताकि जैसे ही आप कोई पेन ड्राइव लगाये वो ओपन न हो उसे पहले anti virus की सहायता से अच्छे से स्कैन करे उसके बाद ही उसे मनुअली ओपन करे| ताकि आप जज कर पाए की virus कहा है|
NFC क्या होता है
VPN क्या है
blue whale game क्या है
मोबाइल में पैनिक बटन कहा होता है
Conclusion
दोस्तों बा तो आप पूरी तरह से समझ ही गए होंगे की कैसे इस दानव रुपी ransomware virus attack से बचा जा सकता है | वैसे ransomware virus attack से बचने के लिए यही सब सावधानियां बरतनी पड़ेगी| और इन्ही के सहारे आप इसको हरा सकते है|
धन्यवाद |