samsung s9 plus full specification, price in india in Hindi|
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ को सैमसंग ने लांच कर दिया है. सैमसंग कंपनी ने इस फ़ोन को मोबाइल world कांग्रेस 2018 में लांच किया है.
इस फ़ोन की सबसे बढ़ी खासियत इसका camera है. इस फ़ोन के प्राइमरी और रियर दोनों camera में वेरिएबल अपर्चर सेंसर के लगे हुए है. जो इस फ़ोन के लिए जा रहे स्नेप की quality को बढ़ा देते है.
डुअल अपर्चर सेटअप वाले प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर हैं. यह सेंसर पर्याप्त रोशनी में एफ/2.4 अपर्चर पर शूट करने में सक्षम है. इन सबके साथ Galaxy S9+ फ़ोन में dual रियर camera है.
इस फ़ोन की दूसरी सबसे बढ़ी खासियत यह है की अब आप इससे सुपर स्लो मोशन में भी video रिकॉर्ड कर सकते है. यह 960 फ्रेम per सेकंड की दर से भी video की recording करने में सक्षम है. साथ ही इसमे लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा भी है.
और इस फ़ोन से रिकॉर्ड किये गए video को आप सीधे ही एनिमेटेड gif बना सकते है या एनिमेटेड वॉलपेपर भी बना सकते है.
apple की अनिमोज़ी की तरह ही सैमसंग ने भी इस बार इस फ़ोन में MR इमोजी लाया है. जिसके द्वारा आप 3d पिक्चर ले सकते है और उससे cutomized इमोजी बना सकते है.
कस्टमाइज इमोजी बनाने के लिए इसमे 18 अलग-अलग expresion सैमसंग ने फ़ोन यूजर को दिए है.
samsung galaxy s9 और s9+ full specification in Hindi
गैलेक्सी एस9 और एस9+ दोनों ही फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं.
जहा तक बात स्टोरेज की है तो इन फ़ोन में तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी. तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे.
जब बात operating system की बात आती है तो इसमे आपको एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा. कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.
दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं. Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी जो की कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले के साथ है और इसमे 4 जीबी रैम लगा हुआ है. फ़ोन का रियर camera सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है
लेकिन जब बात अति है इसके बैटरी क्षमता की तो इसमे केवल 3000 एमएएच की बैटरी है..
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडीके साथ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले से लैस है, और इसमे 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी ली हुई है. फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
samsung galaxy S9 स्पेसिफिकेशन
Display
|
5.90-inch, Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors, 18.5:9 ratio
|
Processor
|
1.7GHz octa-core, Exynos 9810 Octa core Qualcomm SM8998 Snapdragon 845
|
GPU
|
Mali-G72 MP18, Adreno 630
|
Display Resolution
|
1440×2960 pixels
|
RAM
|
4GB
|
Storage
|
64GB
|
Battery Capacity
|
3000mAh, Non-removable Li-Ion
|
Front Camera
|
8-megapixel, f/1.7, autofocus, 1440p, dual video call, Auto HDR
|
Rear Camera
|
12 Mega Pixel with f/1.5-2.4, 26mm, 1/2.5″, 1.4 µm, Dual Pixel PDAF), phase detection autofocus, OIS, LED flash
|
Sim
|
Single SIM (Nano-SIM) or Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
|
OS
|
Android 8.0 (Oreo)
|
Colors
|
Midnight Black, Coral Blue, Titanium Gray, Lilac Purple
|
samsung galaxy S9+ स्पेसिफिकेशन
Display
|
6.20-inch,
|
Processor
|
1.7GHz octa-core,
|
Front Camera
|
8-megapixel,
|
Resolution
|
1440×2960 pixels
|
Operating System
|
Android 8.0 Oreo
|
RAM
|
6GB
|
Storage
|
64GB
|
Rear Camera
|
12 Mega Pixel with f/1.5-2.4, 26mm, 1/2.5″, 1.4 µm, Dual Pixel PDAF), phase detection autofocus, OIS, LED flash
|
Battery Capacity
|
3500mAh,
|
SIM Type
|
Single SIM (Nano-SIM) or Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
|
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ pro and cons.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ pro
- इन दोनों फ़ोन के सबसे बड़ी खासियत यह है की इसका camera है जो variable अपर्चर के साथ आ रहा है.
- इसकी दूसरी बड़ी खासियत यह है की इसका camera स्लो मोशन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर रहा है.
- इसकी तीसरी खासियत भी camera से ही है यह 960 फ्रेम per सेकंड पर video की recording कर सकता है.
- इस फ़ोन से आप dual video calling भी कर सकते है.
- इसकी चौथी खासियत यह है की इसमे ram बहुत ही बेहतरीन दिया हुआ है.
- चलिये अब इसके cons को जान लेते है.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ का cons.
- सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9+ की cons में सबसे ऊपर है इसकी बैटरी क्षमता इन दोनों फ़ोन में क्रमशः 3000 mAH और 3500 mAH दी हुई है.
- इन दोनों फ़ोन की सबसे बढ़ी गड़बड़ी यह है की दोनों फ़ोन में ही आप यदि दो sim use करते है तो आप sd card का use नहीं कर सकते है, और जब आप dual sim का उसे करते है तो उसके साथ external memory का उसे नहीं कर सकते है. क्योकि इस फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया हुआ है.