दोस्तों आज हम एक और फ़ोन vivo v7+ के prices, feature और specification के बारे में बताने वाले है.
चुकी vivo smartphone की दुनिया में बहुत ही जाना माना नाम बन गया है, और यह अपने selfie phone की वजह से और ही जाना जाता है.
vivo का नया phone v7+ online shopping sites flipkart, aur amazon दोनों से ही खरीद सकते है.
vivo ने इसे selfie के दीवानों के लिए यह smartphone लांच किया है. यह vivo के पुराने फ़ोन vivo v5 plus का अपग्रेड रूप vivo v7+ है.
vivo v7+ से vivo ने front dual camera हो हटाकर एक single camera कर दिया है. लेकिन इस बार इसने front camera के resolution को बढ़ा दिया है.
इस बार इसमे अपने camera में DSLR इफेक्ट भी दिया है. जिस प्रकार से एक DSLR camera से फोटो क्लिक करने पर बैकग्राउंड blur हो जाता है.
इस फ़ोन से भी फोटो क्लिक करने पर बैकग्राउंड blur हो जाता है.
इसके साथ ही vivo कंपनी ने vivo v7+ के स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है, और इसको 18:9 के format में तैयार किया है.
कंपनी ने इसकी प्राइस Rs. 21990 /- रखी है. चलिये अब हम इसके feature को डिटेल में बताए है ताकि आप खुद ही निर्णय कर सके की क्या यह आप के लायक है या नहीं.
Vivo v7+ को Flipkart से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rs. 21990/-
Vivo v7+ को amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rs. 21990/-
Vivo v7+ (Plus) Features की जानकारी [Hindi]
सबसे पहले हम आपको vivo v7plus के build quality और design के बारे में बताए है.
Vivo v7+ ki design aur build quality
इस फ़ोन का डिजाईन इतना बढ़िया है की कोई भी इसे एक बार देख ले तो उसका मन ललचा जायेगा.इसकी मोतील मात्र 7.7 mm है, और यह काफी हल्का होने के साथ स्लिम भी है.
इसको इस तरह से बनाया गया है ताकि कोई भी इसे हाथो में आसानी से पकड़ सके. और पकड मजबूत बनी रहे.
इसके एक ही sim ट्रे में दोनों sim और माइक्रो sd कार्ड लगाने की सुविधा दी हुई है. और इसमे नैनो sim ही सपोर्ट करता है.
इसके स्टोरेज को 256 gb तक sd कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है.
screen –
जब बात इसके स्क्रीन की हो रही है तो हम आपको बता दे की इसकी स्क्रीन साइज़ 5.99 इंच की है.
लेकिन जब बात इसके resolution की आती है तो vivo ने अपना कमाल दिखा दिया है, इसकी resolution मात्र 720×1440 का ही है.
लेकिन यह 2.5d curved edge गोरिल्ला glash प्रोटेक्शन से लैस है.
processor , ram एंड storage
vivov v7+ में qualcomm के snapdragon 450 processor लगा हुआ है, जो multitasking में तो दिक्कत नहीं करेगा, लेकिन इसका स्पीड थोडा सा कम है. और कभी कभार multitasking के दौरान फ़ोन थोडा स्लो हो हो जायेगा.
ग्राफ़िक processor की बात करे तो इसमे adreno का 506 GPU लगा हुआ है.
यदि बात करे इसके ram की तो यह फ़ोन 4 gb ram के साथ आ रहा है.
इसके साथ यह 64 gb storage भी है. और यदि आप इसे बढ़ाना चाहते है तो आप इसे माइक्रो sd की मदद से 256 gb तक कर सकते है.
बैटरी
इसमे मात्र 3225mAh की बैटरी दिया गया है, जो की बहुत अच्छी बात नहीं है. इसकी अधिकतम बैकअप लगभग एक दिन हो सकती है.
Vivo v7+ की खामियां
- screen की resolution कम है, अगर इस रेंज की अन्य फ़ोन को देखे तो इनमे FHD resolution है.
- processor – यदि vivo ने इसमे snapdragon की 625 प्रोसेसर को दिया होता तो यह mult
itasking भी बहुत ही अच्छे तरीके से करता, और स्लो नहीं होता. - बैटरी- यदि इसमे ज्यादा पॉवर की बैटरी रहता तो ज्यादा बेहतर होता, price के हिसाब से देखा जाये तो इसमे किसी 6000-7000 के फ़ोन वाली बैटरी दी गई है.
- यदि आप इस बैटरी से बैकअप की उम्मीद करे तो यह ठीक नहीं है.
- सबसे बढ़ी बात की इसमे fastcharging की सुविधा नहीं है. जो की इतने महंगे फ़ोन में होने ही चाहिए.
Vivo v7+ (plus) Specification in Hindi
p; 5.99-inches
Vivo v7+ को Flipkart से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rs. 21990/-
Vivo v7+ को amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rs. 21990/-
Conclusion
दोस्तों मैंने vivo v7+ की price, feature, एंड स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से बता दिया है. market में देखा जाये तो कोई भी फ़ोन सम्पूर्ण नहीं है.
सभी फ़ोन में खुछ खासियत है, तो उनमे कुछ खामिया भी है. यदि आप को यह फ़ोन अच्छा लगा और आप इसे खरीदना चाहते है तो आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके इसे खरीद सकते है.
मुझे उम्मीद है की आज का यह पोस्ट vivo v7+ का prices, feature और Review in HIndi आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा. आप हमारे facebook पेज को जरुर like करे.