नमस्कार दोस्तों | आज हम बताएँगे की कैसे आप सब Voter list में अपना नाम Online चेक कर सकते है यदि आपका नाम voter list में नहीं है तो आप online Registration कर सकते है और उसके Status को Online ही trace कर सकते है इतना ही नहीं आप voter id card की duplicate कॉपी भी प्राप्त कर सकते है | आप अपना Voter list में नाम डलवा सकते है , Voter list से नाम हटवा सकते है, यदि नाम में कोई गलती है तो उसको
सुधारवा सकते है, अपने विधान सभा, या लोक सभा क्षेत्र जान सकते है अपने क्षेत्र के BLO के नाम पता जान सकते है | यह एक सरकारी Online Software है जिसके द्वारा आप अपने सभी प्रकार के वोटर लिस्ट से सम्बंधित समस्याओ का समाधान कर सकते है वो भी घर बैठे हुए | तो चलिए शुरू करते है
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से आप National Voter’s Service Portal पर जाये यहाँ पर आपको निम्न लिंक दिखाई देंगे
इस link के द्वारा आप अपने नाम को Electoral Roll वोटर लिस्ट में search कर सकते है जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे यह आपको एक दूसरी वेबसाइट http://electoralsearch.in/ पर लेकर जाएगी अब आप यहाँ से जो भी सूचना आपसे मांगी जा रही है उसेे फिल कर आप अपने नाम को Voter List में search कर सकते है|
यदि आपका नाम Voter List में नहीं है तो आप इस आप्शन का प्रयोग कर के अपने नाम को Voter लिस्ट डाल सकते है जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे यह आपके लिए Form 6 को ओपन कर देगा आप यहाँ मांगी जा रही सभी सूचनाओ को बिलकुल सही सही भर कर एक passport साइज़ Photo , Age proof, Document, Address proof Document को अपलोड कर के Voter List में नाम डालने के लिए apply कर सकते है | जैसे ही फॉर्म सबमिट होगा आपको एक refrence id मिलेगी जिसके द्वारा आप अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते है
इस आप्शन का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी ब्यक्ति का नाम उसकी मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण हटाया जाना होता है | इसमे अपनी सभी सूचनाओ के साथ यह भी बताना पड़ता है की आपका नाम क्यों यहाँ से हटाना है|
इस आप्शन के द्वारा यदि Voter List के नाम में कोई गलती है तो आप उसे सुधारवा सकते है इसके लिए आपको इस Form में यह बताना पड़ेगा की नाम, फोटो, address, Date of Birth, Age, Sex में कहा गलती है और उस सही को निचे के फॉर्म में फिल करना पड़ेगा और साथ में एक Photograph, Age Proof Document, Address Proof Document आदि सपोर्टिंग document अपलोड करके फॉर्म को submit कर देना है |
इस आप्शन के द्वारा आप अपने निवाश स्थान को एक स्थान से दुसरे स्थान पर जहा पर आप स्थाई रूप से वर्तमान में निवास करते है को वहा ट्रान्सफर करा सकते है | जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो एक फॉर्म 8a ओपन हो कर आ जाये गा जहा पर मांगी जा रही सभी डिटेल को फिल कर एक फोटो और address प्रूफ को अपलोड कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होता है |
जब आप किसी नए Voter के लिए रजिस्ट्रेशन करते है या नाम संसोधन करते है तो आपको एक Reference id मिलाता है जिसका प्रयोग करके आप अपने एप्लीकेशन के स्टैट्स को ट्रैक कर सकते है | जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो यह आपसे से reference id की माँगा करता है और जैसे ही reference id डाल कर सबमिट करते है यह आपके दिए गए एप्लीकेशन के स्टेटस को बता देता है|
तो दोस्तो मेरा यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताईयेगा। आशा है जरुर पसंद आया होगा | आप हमारे ब्लाग को फ्री में सब्सक्राइब करें, और पाये विभिन्न लेटेस्ट अपडेट। पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करे, आज के लिए सिर्फ इतना ही ।
धन्यवाद